नाहन:बीते रोज बुधवार को जिला मुख्यालय नाहन के समीप बिरोजा फैक्टरी के सामने स्थित एक नामी मार्ट में माटा नमक के नकली पैकेट्स मिलने पर कॉपीराइट के तहत मामला दर्ज होने के बाद गुरुवार को फूड एवं सेफ्टी विभाग ने संबंधित मार्ट पर एक बार फिर दबिश दी.
इस दौरान विभागीय टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संबंधित मार्ट से अन्य खाद्य पदार्थों की जांच को लेकर सैंपल भी भरे हैं. इस दौरान विभागीय टीम ने यहां से 21 सैंपल लिए हैं. नमक की भारी मात्रा में पैकेट बरामद करने के मामले को लेकर इस दिशा में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
इसी के तहत फूड एंड सेफ्टी विभाग के सहायक आयुक्त अतुल कायस्थ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और विभिन्न खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे. खाद्य पदार्थों की जांच करने के लिए छापेमारी की जा रही है. इस दौरान सहायक आयुक्त द्वारा फूड सेफ्टी वैन को मौके पर बुलाकर विभिन्न खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे हैं, जिसमें मिनरल वाटर, सरसों का तेल, मिर्च, हल्दी, देसी घी आदि शामिल है.