नाहन: सिरमौर जिला के पच्छाद पुलिस थाना के तहत कालाघाट स्थित दीपक एग्रो इंडस्ट्रीज से भारी मात्रा में लाखों रुपये का आटा चोरी होने का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने के आधार पर पुलिस ने सिरमौर जिला के कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर चोरी किए गए आटे को भी बरामद किया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
दरअसल पुलिस थाना पच्छाद में दी शिकायत में दीपक एग्रो इंडस्ट्री के मालिक अजय साहनी ने बताया कि शनिवार दोपहर को उसकी फैक्टरी के एक कर्मचारी अपिल ने मरयोग के दुकानदार छोटू व विकास के साथ मिलकर 60 हजार रुपए के आटे की चोरी की. इससे पहले भी कई बार अपिल अपने साथियों के साथ आटा चोरी कर चुका है.
पुलिस को दी शिकायत में एग्रो इंडस्ट्री के मालिक अजय साहनी ने बताया कि जब शनिवार को अपिल ने अपने 2 दुकानदार साथियों के साथ मिलकर गोदाम से आटा चोरी किया, तो पहले उसने सीसीटीवी कैमरे की तारों को काट दिया. उसके (flour stolen from industry in Sirmaur) बाद उसने छोटू व विकास के साथ मिलकर करीब 60 हजार रुपए का आटा चोरी किया. इसके बाद पिकअप में सामान लेकर वह दोनों दुकानदार भाग गए.