हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में ज्योतिष पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, संस्कृत के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा - ज्योतिष कर्मकांड प्रशिक्षण शिविर

संस्कृत के विद्यार्थियों के लिए नाहन में आयोजित पांच दिवसीय ज्योतिष कर्मकांड प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को हो गया. शिविर में संस्कृत विषय से जुड़े 40 विद्यार्थियों को हिमाचल संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित इस शिविर में 5 प्रशिक्षित प्रशिक्षुओं द्वारा विद्यार्थियों को जानकारी दी गई.

five day training camp on astrology
नाहन में ज्योतिष पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

By

Published : Oct 29, 2021, 4:32 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी (Himachal Pradesh Sanskrit Academy) द्वारा जिला मुख्यालय स्थित रघुनाथ मंदिर में आयोजित 5 दिवसीय ज्योतिष कर्मकांड शिविर शुक्रवार को संपन्न हो गया. शिविर में संस्कृत कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया, जहां उन्हें संस्कृत, संस्कृति एवं संस्कार पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया.

5 दिवसीय शिविर में संस्कृत से जुड़े विद्यार्थियों को ज्योतिष कर्मकांड संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. इस शिविर में संस्कृत विषय से जुड़े 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया. हिमाचल संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित इस शिविर में 5 प्रशिक्षित प्रशिक्षुओं द्वारा विद्यार्थियों को जानकारी दी गई. हिमाचल संस्कृत अकादमी शिमला के सचिव केशवानंद कौशल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार संस्कृत भाषा के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है.

इसी कड़ी में इस 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसका आज विधिवत रूप से समापन हो गया. इसमें संस्कृत, संस्कृति व संस्कार पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया औ इस दिशा में अकादमी द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. हिमाचल संस्कृत अकादमी शिमला के सचिव केशवानंद कौशल ने यह भी कहा कि हिमाचल सरकार के सौजन्य से भारत की संस्कृति सहित अन्य विषयों पर अकादमी निरंतर कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें:अर्की में भाजपा-कांग्रेस दोनों तरफ असंतुष्टों की बड़ी फौज, वोटरों की चुप्पी ने बढ़ाई उम्मीदवारों की बेचैनी

ये भी पढ़ें:वोट है जरूरी: मतदान के लिए कुल्लुवी बोली के माध्यम से जनता को किया जा रहा जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details