राजगढ़/सिरमौरःजिला सिरमौर की गिरीपार क्षेत्र की नगर पंचायत राजगढ़ में चुनावी सरगर्मियां शुरू हो गईं हैं. नगर पंचायत में नांमाकन पत्र भरने के पहले दिन निर्वाचन कार्यालय राजगढ़ मे पांच नामांकन दाखिल हुए. इसमें वार्ड पांच और सात से दो-दो और वार्ड नम्बर छह से एक नामांकन भरा गया है.
इन प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
बता दें कि इन पांच नामांकनों में दो कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी हैं, जबकि कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशियों की कोई अधिकारिक सूची जारी नहीं की है. इसके अतिरिक्त तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं. इनमें वार्ड नम्बर पांच से प्रदीप शर्मा (कांग्रेस समर्थित) व कपिल ठाकुर (निर्दलीय), वार्ड नम्बर छह से रणजीत सिंह (निर्दलीय), वार्ड नम्बर सात से राकेश ठाकुर (कांग्रेस समर्थित) और दीपकधीर (निर्दलीय) प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है.