नाहन: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला सिरमौर नेहरू युवा केंद्र द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया. इस दौड़ का शुभारंभ एडीसी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने हरी झंडी दिखाकर किया.
दरअसल जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम में एडीसी सिरमौर मीनाक्षी सिंह तोमर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौड़ से पूर्व आयोजित कार्यक्रम के दौरान ऑर्गेनिक खेती कर रहे युवा और कोरोना काल में बेहतरीन सेवाएं देने वाले युवाओं को सम्मानित किया. साथ ही युवाओं को फिट रहने को लेकर शपथ दिलाई. कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा गया.
एडीसी सोनाक्षी सिंह तोमर ने कहा कि आज के व्यस्त समय में अपने आप को फिट रखना एक चुनौती बन गई है. ऐसे में अपने आप को फिट रखना अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि युवाओं साथ-साथ गृहणियों को भी प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट शारीरिक व्यायाम खेलकूद या फिर अन्य शारीरिक कार्य करके फिट रखना चाहिए.