पांवटा साहिबः जिला सिरमौर की तहसील पांवटा साहिब में मत्स्य पालन विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश कार्प मछली बीज फार्म में बीज तैयार किए जा रहे हैं. इस बार फार्म में दो प्रकार की मछलियों के बीज तैयार किए जा रहे हैं जिनमें एक आईएमसी और दूसरी कॉमनकर मछलियों के बीज तैयार किए जा रहे हैं.
मछली की लगातार बढ़ रही मांग को देखते हुए मत्स्य विभाग ने इस साल पांवटा साहिब के दून घाटी की यूनिट को खोलने का फैसला लिया है. यहां पर 9 तालाब बनाए गए हैं जिनको तीन भागों में बांटा गया है. पहले 3 तालाबों में सबसे छोटी मछलियों को रखा जाएगा, अन्य तीन तलाबों में उनसे बड़ी मछलियां और अन्य तीन तलाबों में सबसे बड़ी मछलियों को रखा जाएगा. इनमें हजारों की तादाद में मछलियों के बीज तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है.
गौरतलब है कि पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने लॉकडाउन से पहले मीडिया से रूबरू होते हुए बताया था कि जल्द ही पांवटा साहिब में बंद पड़ा मछली पालन खोला जाएगा. जिससे सिरमौर के पांचों विधानसभाओं के लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने बताया था कि कई सालों से यहां मछलियों के बीज तैयार नहीं किए जा रहे हैं.