राजस्थान में जंगल में लगी भीषण आग, बाघ व पैंथर सहित हजारों वन्यजीवों को खतरा:राजस्थान के सरिस्का जंगल में लगी आग (Fire in Sariska Jungle) लगातार भयानक होती जा रही है. अब तक 20 से 25 किलोमीटर जंगल क्षेत्र में आग फैल चुकी है. यह आग अब आबादी वाले क्षेत्रों की तरफ तेजी से बढ़ रही है. सरिस्का क्षेत्र में इस समय 27 बाघ-बाघिन और शावक हैं. इसके अलावा जंगल में ढाई सौ से ज्यादा पैंथर और सांभर, चीतल, नीलगाय, हिरण, सांप, नेवले सहित हजारों वन्य जीव भी हैं. आग की वजह से सांप, नेवले और जमीन पर रेंगने वाले जीवों की मौत हो रही है. हालांकि इस मामले में अभी तक सरिस्का प्रशासन ने कोई आंकड़ा जारी नहीं किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली में हरदीप पुरी से मिले सुरेश भारद्वाज, स्मार्ट सिटी मिशन को सितंबर तक बढ़ाने की गुजारिश:शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात (Suresh Bhardwaj meets Union Minister Hardeep Puri) की. इस दौरान उन्होंने आग्रह किया कि स्मार्ट सिटी मिशन की अवधि को इस साल के 30 सितंबर तक बढ़ाया जाए. सुरेश भारद्वाज ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि मार्च, 2022 तक प्रदेश सरकार सभी कार्य अवार्ड कर देगी और एफसीए के अन्तर्गत मंजूरी प्राप्त करने वाली कुछ परियोजनाओं के कारण इनमें विलम्ब हुआ है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली और पंजाब में बाय डिफॉल्ट आई आम आदमी पार्टी, हिमाचल में नहीं है कोई असर: रामलाल मारकंडा:मंत्री रामलाल मारकंडा (Ramlal Markanda on Aam aadmi party) ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी बाय डिफॉल्ट आई है. हिमाचल में इसका कोई असर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल एक पहाड़ी प्रदेश है और यहां स्वाभिमानी लोग रहते हैं. अन्य राज्यों की तुलना में हिमाचल में गरीबी इतनी अधिक नहीं है. लोग अपने खेतों में कमा कर खाते हैं. इसलिए आम आदमी पार्टी का एजेंडा यहां काम नहीं आएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...
चन्नी और कैप्टन का इतिहास दोहराएंगे जयराम तो वहीं, राजनीतिक पटल से ओझल हो गई है कांग्रेस: राजन सुशांत:पूर्व में भाजपा के सांसद डॉक्टर सुशांत ने कहा कि हिमाचल की जनता भाजपा और कांग्रेस के फ्रेंडली मैच से दुखी हो चुकी है. इस बार हिमाचल संयुक्त मंच जनता को विकल्प देगा. डॉ. राजन सुशांत (Rajan sushant targeted BJP and Congress) मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल को एक मांग पत्र सौंपने आए थे, जिसमें प्रदेश के लोगों की समस्याओं का जिक्र किया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
मुकेश अग्निहोत्री पर वीरेंद्र कंवर का पलटवार, बोले: भाजपा की नहीं, कांग्रेस की आबकारी नीति से हुआ घाटा:कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Virendra Kanwar on Mukesh Agnihotri) ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार की आबकारी नीति के कारण प्रदेश के खजाने को लाभ पहुंचेगा तथा इससे अवैध शराब की तस्करी पर लगाम लगानें में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने यह बातें मंगलवार को हमीरपुर भरनांग गांव में पंचायत भवन का शिलान्यास करने के बाद कही. यहां पढे़ं पूरी खबर...