हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कालाअंब की दवा कंपनी में भड़की आग, कोई जानी नुकसान नहीं - नाहन न्यूज

कालाअंब की एक दवा कंपनी में वीरवार को सुबह अचानक आग लग गई. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. आग से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. फायर चौकी प्रभारी रामकुमार ने बताया कि आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. विभाग ने सूझबूझ से दो करोड़ की संपत्ति आग से बचा ली है.

Fire in Kalaamb pharmaceutical company
फोटो.

By

Published : Feb 25, 2021, 3:06 PM IST

नाहनः औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की एक दवा कंपनी में वीरवार को सुबह अचानक आग लग गई. हालांकि, आग से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. गनीमत यह रही कि मशीन में लगी आग से यहां मौजूद कर्मी बाल बाल बच गए. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. बहरहाल, अग्निशमन विभाग कालाअंब की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.

एफबीडी मशीन में अचानक भड़की आग

जानकारी के मुताबिक कालाअंब की वैरभ फार्मा कंपनी की दवा का घोल बनाने वाली एफबीडी मशीन (बायलर)में अचानक आग भड़क गई. घटना सुबह 10 बजे के करीब पेश आई. मशीन में आग भड़कने से कंपनी के अंदर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

आग पर पाया काबू

घटना की जानकारी फायर चौकी कालाअंब को दी गई. सूचना मिलने पर फायर चौकी प्रभारी रामकुमार, फायरमैन जोगेंद्र सिंह, होमगार्ड प्रशामक सुनील, चालक भूपेंद्र व प्रदीप फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंचे. जहां विभागीय कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पाया.

आग से ज्यादा नुकसान नहीं

फायर चौकी प्रभारी रामकुमार ने बताया कि आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. विभाग ने सूझबूझ से दो करोड़ की संपत्ति आग से बचा ली है. उन्होंने बताया कि कंपनी के भीतर एफबीडी मशीन में आग लगी, जिस पर टीम ने काबू पा लिया है.

ये भी पढ़ें:हिमखंड गिरने से संसारी-किलाड़ सड़क बंद, प्रशासन की लोगों से सतर्क रहने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details