पांवटा साहिबःदेश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना वायरस ने जनजीवन काफी प्रभावित किया है. कोरोना वायरस के कारण लोगों को जरूरी चीजों और सेवाओं को लेकर कोई परेशानी ना हो इसके लिए कोरोना वॉरियर्स अपनी सेहत की चिंता किए बिना लगातार मैदान में जुटे हुए हैं.इसी कड़ी में जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में फायर फाइटर्स ने कोरोना संकट के दौरान मार्च महीने से लेकर जुलाई महीने तक कोरोना वॉरियर्स के रुप में अपनी भूमिका निभाई है.
कोरोना संकट के दौरान कई क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद पांवटा साहिब में फायर फाइटर्स ने पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज किया. इसके अलावा पांवटा साहिब के जंगलों में आग बुझाना और फैक्ट्रियों में लगी आग पर काबू पाने में भी फायर फाइटर ने अहम भूमिका निभाई.