हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजगढ़ में सिलेंडर में आग भड़कने से झुलसा शख्स, 2 अन्य घायल - Gas cylinder Leakage in nahan

दिवाली से ठीक एक दिन पहले राजगढ़ उपमंडल की ग्राम पंचायत कोठिया जाजर के टिक्कर मार्ग पर एक घर में गैस सिलेंडर से आग लगने पर लाखों का नुकसान हुआ है. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया.

fire caught  in home in nahan

By

Published : Oct 26, 2019, 5:38 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 7:23 PM IST

नाहन: दिवाली से ठीक एक दिन पहले राजगढ़ उपमंडल की ग्राम पंचायत कोठिया जाजर के टिक्कर मार्ग पर गैस सिलेंडर में आग भड़क गई. इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है जबकि अफरा-तफरी के दौरान दो महिलाओं को भी गहरी चोटें आई हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक यहां गैस सिलेंटर लीक होने से उसमें आग लग गई. देखते ही देखते घर के दो कमरे आग की चपेट में आ गए. जब घर में आग लगी उस वक्त घर के अधिकतर सदस्य घर में मौजूद थे. गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

घर में लगी आग

पीड़ित सुखदर्शन ने बताया कि जब उसकी पत्नी सुबह नाश्ता बनाने के लिए रसोई घर में गई, तो गैस चूल्हे से सिलेंडर ने आग पकड़ ली. घटना में सुखदर्शन का सिर व मुंह आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया, जबकि उनकी पत्नी व बेटी की बाजू में अफरा-तफरी के दौरान काफी चोटें आई हैं.

वीडियो.

राजगढ़ में कोई फायर स्टेशन नहीं होने के कारण 40 किलोमीटर दूर सोलन से फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. राजगढ़ के एसडीएम नरेश वर्मा ने पीड़ित परिवार को 15 हजार रुपये की फौरी राहत राशि दी. साथ ही राजगढ़ सर्कल के पटवारी को मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लेने के आदेश दिए गए हैं.

Last Updated : Oct 26, 2019, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details