पांवटा साहिब: गर्मी का मौसम आने के साथ ही हिमाचल के कई क्षेत्रों में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी होने लगी है. इन दिनों खेतों में गेहूं की फसल तैयार है. ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गई है. रविवार को पांवटा विधानसभा क्षेत्र (Paonta assembly constituency) के भगवानपुर में एक खेत में आग (Fire broke out in wheat crop in paonta sahib ) लग गई. करीब 20 बीघे खेत में लगी फसल जलकर नष्ट हो गई. इस हादसे में 4 परिवारों के गेहूं की फसल में आग लग गई. आग लगने के साथ ही स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू किया और अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी.
गेहूं की फसल में लगी आग, किसानों को लाखों का नुकसान - पांवटा विधानसभा क्षेत्र
पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र (Paonta assembly constituency) के भगवानपुर में 20 बीघे जमीन में लगी गेहूं की फसल में आग लग गई. आग शॉर्ट सर्किट होने से (Fire broke out in wheat crop in paonta sahib ) लग गई. किसानों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. घटना की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. किसानों ने बिजली विभाग और स्थानीय विधायक से बिजली लाइन की मेंटेनेंस की गुहार लगाई गई है.
आग की लपटों को देखकर किसानों ने लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम फौरन मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. किसानों ने बताया कि पिछले वर्ष भी 70 से 80 बीघा गेहूं की फसल तहस-नहस हो गई थी. इस बार भी शॉर्ट सर्किट की वजह से उन्हें यह मुसीबत झेलनी पड़ी है. उन्होंने बिजली विभाग और स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी से गुहार लगाई है कि यहां पर बिजली की लाइनों की मेंटेनेंस जल्द से जल्द की जाए.