हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्कूल उपकरण सप्लाई के एवज में लेक्चरर मांग रहा था रिश्वत, विजिलेंस ने कसा शिकंजा - Sirmaur Police

सिरमौर जिले में स्कूल लेक्चरर पर उपकरण सप्लाई के काम के अवज में रिश्वत मांगने के मामले में विजिलेंस ने एफआईआर दर्ज कराई है. कंपनी के सेल्समैन ने शिक्षक से हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर इसकी शिकायत विजिलेंस से शिकायत की थी. आरोप है कि शिक्षक कंपनी के सेल्समैन से पूरे काम की कुल राशि का 20 फीसदी कमीशन मांग रहा था.

fir-lodged-against-school-lecturer-in-nahan-police-station
फोटो.

By

Published : Jul 23, 2021, 8:32 PM IST

शिमला:स्कूल के लिए उपकरण सप्लाई के काम के एवज में रिश्वत मांगने वाले एक लेक्चरर पर विजिलेंस ने एफआईआर दर्ज कराई है. यह एफआईआर कंपनी के एक सेल्समैन की शिकायत पर की गई है. इस संबंध में विजिलेंस के नाहन थाना में पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कंपनी के सेल्समैन ने विजिलेंस को दी शिकायत में कहा था कि पांवटा साहिब के तरूवाला स्कूल का एक शिक्षक कंपनी से उपकरण सप्लाई करने के काम के एवज में रिश्वत मांग रहा है. पंजाब की इस कंपनी को स्कूल के लिए उपकरण सप्लाई करने का काम मिला था.

बताया जा रहा है कि जिस लेक्चरर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, उसको इस काम का इंचार्ज बनाया गया था. आरोप है कि लेक्चरर कंपनी से पूरे काम की राशि का 20 फीसदी कमीशन बतौर रिश्वत मांग रहा था. कंपनी को स्कूल के लिए उपकरण सप्लाई करने का काम 7.93 लाख रुपए में मिला था. मगर आरोप है कि इस काम को कंपनी को नहीं दिया जा रहा था.

शिक्षक कंपनी के सेल्समैन पर पूरे काम की कुल राशि का 20 फीसदी कमीशन मांग रहा था. यह सब बात दोनों के बीच फोन पर भी हुई. शिकायतकर्ता ने आरोपी शिक्षक से साथ हुई सभी बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया था. इसके आधार पर विजिलेंस में शिकायत दी. विजिलेंस ने शिकायत के आधार पर नाहन थाना में आरोपी शिक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है. विजिलेंस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेजों में अनुबंध पूरा करने वाले वरिष्ठ रेजिडेंट और ट्यूटर डॉक्टरों को नियमित करने के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details