नाहन:सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न लगाने वालों के खिलाफ अब सिरमौर प्रशासन ने सख्ती से निपटने के निर्देश जारी कर दिए हैं. बुधवार को डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बाहरी राज्यों में बढ़ रहे कोविड-19 मामलों को देखते हुए जिला सिरमौर में कोविड-19 संक्रमण पर पूर्ण रूप से अकुंश लगाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि आने वाले दिनों में दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए और सख्ती बरती जाए.
लोगों का जागरुक होना जरूरी
सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले हर एक व्यक्ति का चालान किया जाएगा. डीसी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 संक्रमण फिर से गति पकड़ रहा है. जिसकी रोकथाम के लिए कोविड संबंधी जारी एसओपी का पालन किया जाना व लोगों को इस बारे में जागरुक किया जाना आवश्यक है. सार्वजनिक स्थान, बाजार व भीड़ वाली जगह पर सामाजिक दूरी बनाए रखने की आवश्यकता है. डीसी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एक हजार रुपये का चालान
ऐसे लोगों का 1 हजार रुपये का चालान किया जाएगा. पुलिस विभाग ने अब तक 2526 लोगों को मास्क न पहनने पर 16,57100 रुपये का जुर्माना लगाया है. उन्होंने बाहरी राज्यों से जिला सिरमौर में आने वाले लोगों से अपील की कि वह कोविड संबंधी लक्षण नजर आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में कोरोना टेस्ट अवश्य करवाएं.