हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन कॉलेज में एबीवीपी-एसएफआई के बीच जमकर चले लात घूंसे, कई छात्र घायल - Sirmour Police

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में स्थित डॉ. यशवंत सिंह परमार कॉलेज में एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की घटना सामने आई है. इस घटना में कई छात्र जख्मी हो गए हैं. हालांकि दोनों छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट किस वजह से हुई यह अभी तक पता नहीं लग सका. वहीं, इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.

fight-between-fsi-and-abvp-workers-in-nahan-college
फोटो.

By

Published : Oct 12, 2021, 2:11 PM IST

नाहन: डॉ. यशवंत सिंह परमार डिग्री कॉलेज नाहन में मंगलवार को एसएफआई और एबीवीपी संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच आपसी झड़प हो गई. इस दौरान छात्रों के बीच जमकर लात घूंसे चले. इस घटना में कई छात्रों को चोटें आई हैं, जिसमें से दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

दोनों छात्र संगठनों के बीच यह झड़प किस वजह से हुई इसका तो फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि छात्र संगठन एसएफआई का एक कार्यक्रम कॉलेज परिसर में आयोजित करने की कॉलेज प्रबंधन ने परमिशन दी थी. एसएफआई के कार्यकर्ता बैनर इत्यादि लगा रहे थे और इसी दौरान छात्रों के बीच यह मारपीट की घटना सामने आई. इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने कार्यक्रम की परमिशन को रद्द कर दिया. प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वीडियो.

कॉलेज के प्रिंसिपल दिनेश भारद्वाज ने बताया कि कॉलेज परिसर में एसएफआई की कार्यकारिणी की बैठक को लेकर परमिशन दी गई थी. इसी दौरान एसएफआई के कार्यकर्ता कुछ बेनर लगाए जा रहे थे, लेकिन इसी बीच एबीवीपी व एसएफआई से जुड़े छात्रों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई, जिसमें कुछ को चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस को बुला लिया गया है और संबंधित बैठक को भी स्थगित कर दिया गया है. साथ ही, जिन बच्चों को चोट लगी है, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

उधर, एसएफआई के राज्य सचिव अमित ठाकुर ने आरोप लगाया कि वार्षिक सम्मेलन से पहले एबीवीपी के कार्यकर्ता ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें उनके 2 कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं और इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई जा रही है. उधर, दोनों छात्र संगठनों के बीच हुई इस मारपीट के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. उसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: डेंगू से बचाव के लिए नाहन नगर परिषद ने कसी कमर, शहर में फॉगिंग का कार्य शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details