हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किसानों को मिलेगी बड़ी राहत, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत होगा फायदा - Nahan MLA Dr. Rajiv Bindal

माजरा क्षेत्र में आने वाले समय में जल्द ही किसानों को बेहतर सिंचाई की सुविधा मिलेगी. सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का प्रयास कर रही है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 12, 2019, 12:55 PM IST

नाहन: विधानसभा क्षेत्र नाहन के तहत माजरा क्षेत्र में आने वाले समय में जल्द ही किसानों को बेहतर सिंचाई की सुविधा मिलेगी. किसानों के खेतों की सिंचाई की बेहतर व्यवस्था के दृष्टिगत प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत गिरी लेफ्ट बैंक सिंचाई योजना की डीपीआर तैयार की गई है, जिसे केंद्र सरकार को भेजा गया है.

वीडियो

दरअसल सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करने को प्राथमिकता दे रही है. बता दें कि माजरा क्षेत्र के लिए भी प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत 32 करोड़ 50 लाख रुपये की सिंचाई योजना की डीपीआर तैयार की गई है. उम्मीद है कि जल्द ही केंद्र सरकार से इसे मंजूरी मिल जाएगी. यदि ऐसा होता है तो माजरा क्षेत्र की 1627 हेक्टेयर भूमि में किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी.

विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि 1970 के दशक में गिरीनगर का पावर हाउस लगा था. इस हाउस से किसानों के लाभ के लिए नहरें निकाली गई थी. 50 सालों में इन नहरों की बेहद दुर्गति हुई है. किसान 15 से 20 साल पहले तक इन नहरों से पानी प्राप्त करते थे, वे आजकल ट्यूबवेल से खेतों की सिंचाई करते हैं.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्रियों से CM की मुलाकात, रक्षा मंत्री से मंडी में सैन्य हवाई अड्डे का आग्रह

डॉ. बिंदल ने कहा कि इसी दिशा में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में 32 करोड़ 50 लाख रुपये का प्रोजेक्ट बनाकर केंद्र सरकार को प्रेषित किया गया है. किसानों के कल्याण की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा. इसमें कुछ समय लग सकता है, लेकिन यह एक महत्वकांक्षी योजना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details