नाहन: विधानसभा क्षेत्र नाहन के तहत माजरा क्षेत्र में आने वाले समय में जल्द ही किसानों को बेहतर सिंचाई की सुविधा मिलेगी. किसानों के खेतों की सिंचाई की बेहतर व्यवस्था के दृष्टिगत प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत गिरी लेफ्ट बैंक सिंचाई योजना की डीपीआर तैयार की गई है, जिसे केंद्र सरकार को भेजा गया है.
दरअसल सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करने को प्राथमिकता दे रही है. बता दें कि माजरा क्षेत्र के लिए भी प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत 32 करोड़ 50 लाख रुपये की सिंचाई योजना की डीपीआर तैयार की गई है. उम्मीद है कि जल्द ही केंद्र सरकार से इसे मंजूरी मिल जाएगी. यदि ऐसा होता है तो माजरा क्षेत्र की 1627 हेक्टेयर भूमि में किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी.