पांवटा साहिब:धान खरीदी नहीं शुरू होने को लेकर किसानों ने विरोध तेज कर दिया. इसको लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. इसमे धान खरीदी शुरू करने की मांग की गई. किसानों का कहना है कि अगर धान खरीद शुरू नहीं की गई तो हरियाणा-पंजाब की तरह आंदोलन किया जाएगा. किसानों ने बताया जो तारीख तय की गई थी उसमे धान खरीदी नहीं की गई.
पांवटा साहिब में किसानों ने SDM को सौंपा ज्ञापन, जानिए CM से क्या की मांग - online portal
पांवटा साहिब में धान खरीदी शुरू नहीं होने से परेशान किसानों ने सीएम जयराम ठाकुर के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. किसानों ने कहा अगर धान खरीदी जल्द शुरू नहीं की गई तो हरियाणा-पंजाब की तर्ज पर आंदोलन किया जाएगा.
संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने बताया कि 1 अक्टूबर से धान की कटाई का कार्य शुरू हो गया. ऐसे में अब धान खेतों में खराब हो रही और किसानों की पहले भी बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों को तहस-नहस कर दिया. अब सरकार की अनदेखी से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ ऑनलाइन पोर्टल सही ढंग से नहीं चल रहा. ऐसे में किसानों को पंजीकरण करने में बहुत परेशानियां झेलनी पड़ रही है. प्रशासन का कहना है कि किसानों को आश्वासन दिया गया कि 15 अक्टूबर से धान की खरीदारी की जाएगी. ऑनलाइन पोर्टल में जो समस्या का समाधान भी जल्द किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:अरे! कारगिल युद्ध पर 'राजमाता' प्रतिभा सिंह का विवादित बयान