पांवटा साहिब: सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के किसानों को खेती के लिए दो बूंद देने वाली नहर अपने बदहाली के आंसू बहा रही है. शमशेरपुर चुंगी नंबर 6 डिग्री कॉलेज देवी नगर को जोड़ती नहर में उगी घास से नाहन में किसानों को पानी की कमी से किल्लत हो रही है.
पांवटा साहिब में पानी की कमी से किसान परेशान, इस नहर की हालत खराब - नहर में उगी घास
नहर में उगी घास कॉलोनी के लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. आलम ये है कि नहर की हालत खराब होने से नाहन में किसानों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है.
पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने बताया कि नहर की मरम्मत के लिए 3 करोड़ का बजट प्रदेश सरकार मंजूर किया है. जिसके बाद जल्द नहर का कार्य शुरू करवाया जाएगा, ताकि पांवटा साहिब के किसानों को खेतों के लिए पानी मिल सके.
बता दें कि नहर में उगी घास कॉलोनी के लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. आलम ये है कि नव बिहार कलौनी व चुंगी नंबर 6 के बच्चे नहर में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं, लेकिन नगर परिषद की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके अलावा डिग्री कॉलेज के लिए इसी रास्ते से कॉलेज के छात्र और छात्राएं हर रोज आवाजाही करते हैं. जिससे उन्हें हमेशा हादसा होने का डर रहता है.