नाहन: सिरमौर जिला में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत नदियों का पानी किसानों के खेतों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि किसानों को सिंचाई की सुविधा मिल सके और किसान फसलों का बेहतर उत्पादन कर पाए. इसको लेकर सरकार प्रयासरत है.
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि जिला की प्रमुख नदियों से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत पानी उठाने के लिए प्रपोजल तैयार की जा रही है. शुरुआती चरण में पांवटा साहिब क्षेत्र में गिरी नदी से पानी उठाने के लिए 60 करोड़ की प्रपोजल तैयार किया गया है. नदियों के माध्यम से जब खेतों में भरपूर मात्रा में पानी पहुंचेगा, तो इससे कृषि के क्षेत्र में क्रांति आएगी और जिला कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा.