पांवटा साहिब: सिरमौर में लगातार बारिश हो रही है. ट्रांस गिरी क्षेत्रों में सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है. इसके कारण किसान बारिश पर ही निर्भर रहते हैं. उनके खेतों के लिए यह बारिश सोने पर सुहागा होगी.
वहीं, सिरमौर जिले में तीसरी बारिश किसानों और बागवानों के लिए अमृत के समान है. वहीं, अब ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है. बारिश होने से किसानों और बागवानों ने राहत महसूस की है. दो दिनों से बादलों के बीच खराब मौसम से जहां गिरिपार क्षेत्र मे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.
मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड
वहीं, मैदानी इलाकों मे भी शीतलहर के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. सर्दी बढ़ने से रोजगार पाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शीतलहर के कारण पांवटा की सड़कें जहां एक तरफ खाली नजर आ रही है.