पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में इस वर्ष लहसुन का बंपर उत्पादन हुआ है. लहसुन के दाम भी बाजार में ज्यादा मिल रहे हैं, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. कोरोना संक्रमण के चलते बाहरी राज्यों के मंडियों में लहसुन पहुंचाना किसानों के लिए मुश्किल बन रहा था. प्रदेश सरकार की ओर से छूट देने के बाद अब साउथ की मंडियों में इन दिनों सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र के लहसुन का बोल बाला रहा है.
जिला के टिम्बी, बकरास, मिलला, गंगटोली, ग्वालियर ,पश्चिमी, ठोठा, जाखल, आदि दर्जनों पंचायतों के किसान अपने लहसुन टिम्मी बाजार में पहुंचाते हैं. जहां से ट्रक के माध्यम से लहसुन को साउथ की मंडियों में भेजा जा रहा है. इस बार टिम्बी भी बाजार में व्यापारियों की ओर से किसानों को 15000 क्विंटल (डेड सौ रुपए किलो )लहसुन के दाम दिए जा रहे हैं.
किसानों का कहना है कि पिछले वर्ष लहसुन का दाम 100 से 120 रूपये किलो मिल रहा था, लेकिन इस बार किसानों को दाम भी ज्यादा मिल रहे हैं और पैदावार भी अच्छी हुई है. किसानों का कहना है कि कोरोना काल में जहां किसानों की आर्थिक स्थिति कमजोर पड़ गई थी और परिवार का गुजारा कर पाना मुश्किल हो गया था. वहीं, लहसुन की फसल किसानों के लिए वरदान बन रही है.