पांवटा साहिबःसिरमौर के पहाड़ी क्षेत्रों में अदरक की खेती खत्म होती जा रही है. यहां अधिकतर किसान अपना गुजारा-बसर अदरक की खेती से करते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों से अदरक के दाम कम होने से किसानों ने इसकी खेती करनी छोड़ दी है.
जिला में कुछ ही गांव ऐसे बचे हैं जो अदरक की खेती कर रहे हैं. वहीं, जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के गिरीपार के नघेता, धमौन, कुलथिना, कोटगा, राजपुर, डांडा, आंज आदि क्षेत्रों में इन दिनों अदरक की खेती की जा रही हैं.
किसानों का कहना है कि इस बार अदरक की फसल लगाई गई हैं, उसकी पैदावार काफी ज्यादा मात्रा में हुई है, लेकिन दाम बहुत कम मिल रहे हैं. ऐसे में किसानों को फिर से अदरक की फसल से मायूस होना पड़ रहा है.
जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष अदरक के दाम 3000 से लेकर 5000 रुपये तक थे. वहीं, इस बार एक हजार से 12 सौ रुपए तक मंडियों में अदरक बेचा जा रहा है, ऐसे में किसानों को काफी दिक्कतें पेश आ रही है.