नाहन: किसान बागवान तेजी से जीरो बजट खेती का रुख करने लगे हैं. सरकार की ओर से भी किसानों को अधिक संख्या जीरो बजट खेती से जोड़ने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं. सिरमौर जिला में श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के तहत बेचड़ का बाग क्षेत्र की महीपुर पंचायत अपने स्तर पर किसानों को इस खेती जोड़ने के लिए प्रयास कर रही है.
महीपुर पंचायत में कई किसान जीरो लागत कृषि से जुड़कर अच्छी पैदावार ले रहे हैं. जीरो बजट खेती से जुड़े किसनों की आय में भी बढ़ोतरी हो रही है. अच्छी सिंचाई व मार्केटिंग की सुविधा मिलने पर किसानों का आर्थिक विकास हो सकता है.
स्थानीय किसान का कहना है कि पहले उर्वरक खाद, कीटनाशक डालने से उपज अच्छी होती थी, लेकिन मिट्टी व खेत खराब हो रहे थे. अब जीरो बजट पर आधारित कृषि से भी अच्छी उपज हो रही है. साथ ही भूमि की उर्वरता शक्ति भी बढ़ी है. वहीं, महीपुर पंचायत के प्रधान सतपाल मान ने बताया कि पंचायत में जीरो लागत खेती को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. बेचड़ का बाग में सभी किसान इससे जोड़ दिए गए हैं और अच्छी फसलें भी हो रही हैं.