हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Automatic Weather Station Dhaula Kuan: सिरमौर में किसानों को समय-समय पर मिल रहा मौसम का अपडेट, सोशल मीडिया को भी बनाया आधार - कृषि विज्ञान केंद्र परिसर

सिरमौर जिले के धौलाकुआं में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में स्थापित अति आधुनिक स्वचालित मौसम केंद्र जिले के किसानों के लिए काफी लाभदायक साबित हो रहा है. किसानों को समय-समय पर मौसम का अपडेट मिल रहा है. हालांकि यह स्वचालित मौसम केंद्र धौला कुआं में अपनी सेवाएं दे रहा है, लेकिन इसकी पल-पल की निगरानी पुणे से की जा रही है. हर 15 मिनट के बाद इससे अपडेट मिलती हैं, जिसे मुख्य कार्यालय प्रेषित किया जाता है. लिहाजा इस केंद्र के बनने से यहां के किसानों को जहां मौसम बारे सटीक पूर्वानुमान मिल रहा है, तो वहीं इसी जानकारी के साथ उन्हें फसल की बिजाई, दवा का छिड़काव इत्यादि के बारे में भी परामर्श दिए जा रहे हैं.

Automatic Weather Station Dhaula Kuan
स्वचालित मौसम केंद्र धौला कुआं

By

Published : Jun 2, 2022, 5:48 PM IST

नाहन:भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली एवं भारतीय मौसम विभाग के सौजन्य से सिरमौर जिले के धौला कुआं में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में स्थापित अति आधुनिक स्वचालित मौसम केंद्र जिले के किसानों के लिए काफी लाभदायक साबित हो रहा है. किसानों को समय-समय पर मौसम का अपडेट मिल रहा है. दरअसल किसानों को धौला कुआं में स्थित मौसम केंद्र से वर्षा, पानी, मिट्टी की आर्दता सहित हवाओं की गति, धूप इत्यादि बारे विस्तार से जानकारी किसानों तक पहुंचाई जा रही है. इसके लिए स्वचालित मौसम केंद्र धौला कुआं ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है और इसी के माध्यम से किसानों को समय-समय पर मौसम का अपडेट दिया जा रहा है.

हालांकि यह स्वचालित मौसम केंद्र धौला कुआं में अपनी सेवाएं दे रहा है, लेकिन इसकी पल-पल की निगरानी पुणे से की जा रही है. हर 15 मिनट के बाद इससे अपडेट मिलती हैं, जिसे मुख्य कार्यालय प्रेषित किया जाता है. लिहाजा इस केंद्र के बनने से यहां के किसानों को जहां मौसम बारे सटीक पूर्वानुमान मिल रहा है, तो वहीं इसी जानकारी के साथ उन्हें फसल की बिजाई, दवा का छिड़काव इत्यादि के बारे में भी परामर्श दिए जा रहे हैं.

वीडियो.

स्वचालित मौसम केंद्र धौला कुआं इकाई के विषय विशेषज्ञ डॉ. भीम पारिक ने बताया कि इस मौसम इकाई के स्थापित होने से किसानों को मौसम संबंधी जानकारियां दी जा रही है. हर 15 मिनट बाद यहां पर मौसम की अपडेट आती है, जिसे प्रोसेस किया जाता है और जरूरत अनुसार किसानों तक पहुंचाया जाता है. उन्होंने बताया कि सूचना देने के लिए जिला में सभी विकास खंडों में किसानों के व्हाट्सअप ग्रुप बनाए गए हैं, जिससे उन्हें जानकारी दी जाती है. इसके अतिरिक्त हर मंगलवार और शुक्रवार को आगामी पांच दिनों के मौसम का पूर्वानुमान भी मोबाइल पर संदेश व सोशल मीडिया के माध्यम से दिया जा रहा है. कुल मिलाकर धौला कुआं में मौसम केंद्र की स्थापना होने से अब किसानों को मौसम परिवर्तन से होने वाले फसलों पर विपरीत प्रभाव को कम करने में सहायता मिल रही है. साथ ही किसान अब इस केंद्र की मदद से सुगंता से अपने कृषि कार्य कर पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details