नाहन: सिरमौर जिले में खुद को सीबीआई का ऑफिसर बताकर नौकरी का झांसा देने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार (Police arrested Fake CBI officer in sirmaur) किया है. पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि जिला में भी उक्त व्यक्ति ने कई लोगों के साथ ठगी की है. हालांकि पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है. दरअसल गुरुवार को जरग निवासी जसवंत सिंह ने इस संदर्भ में पुलिस थाना रेणुका जी में शिकायत दर्ज करवाई थी.
शिकायतकर्ता जसवंत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि एक अजनबी व्यक्ति खुद को सीबीआई का अफसर बताते हुए अपना नाम खुशाल शर्मा बताता है, जोकि उसकी बहन को ददाहू में पुलिस विभाग में नौकरी दिलवाने का आश्वासन (Fake CBI Officer in Sirmaur) देते हुए ददाहू बुला रहा है. शिकायत में उक्त व्यक्ति की गाड़ी का नंबर सीएच04ए-7229 बता गया है.
डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह. (वीडियो) वहीं, पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता को उक्त व्यक्ति के ऊपर शक था कि वह व्यक्ति खुद को CBI का ऑफिसर बता रहा है, वह झूठा है और लोगों को नौकरी दिलवाने के नाम पर झांसा देकर ठग रहा है. इस शिकायत पर पुलिस ने थाना श्री रेणुका जी में आईपीसी की धारा 170 व 419 के तहत मामला दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. आरोपी की पहचान हेम राज के रूप में हुई है, जो हरियाणा के पंचकुला के बलग का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी उसकी गाड़ी मारुति 800 सीएच04ए-7229 को भी कब्जे में लिया है.
पुलिस जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि आरोपी अपने आपको सीबीआई का ऑफिसर और डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह का दोस्त बताकर संगड़ाह और ददाहू के आस-पास के इलाके के लोगों को बेवकूफ (Fake CBI officer cheated people in sirmaur) बना रहा था. आरोपी ने राजगढ़ के भी 2 से 3 लोगों को नौकरी का झांसा देकर पैसे ऐंठे हैं. वहीं, संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को नाहन अदालत में पेश किया जा रहा है. पुलिस रिमांड में लेकर आरोपी से और अधिक गहनता से पूछताछ की जाएगी कि उसने और कितने लोगों को बेवकूफ बनाकर उनसे पैसे ऐंठे हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
वहीं, डीएसपी (DSP Sangrah Shakti Singh) ने बताया कि चूंकि शिकायकर्ता ने आरोपी की गाड़ी का भी नंबर साझा किया था. लिहाजा ददाहू में नाकाबंदी के दौरान उक्त शख्स को पुलिस ने दबोच लिया. यही नहीं शिकायत कर्ता की बहन को भी नोकरी के लिए आरोपी ने ददाहू में ही बुलाया था. डीएसपी ने बताया कि फिलहाल अभी यह खुलासा ही हुआ है कि आरोपी ने राजगढ़ क्षेत्र में 2 से 3 लोगों के साथ नोकरी का झांसा देकर ठगी की है. इसके अलावा उसने इस तरह की ठगी कहां कहां की है, इसकी पूरी जानकारी जांच के बाद ही साझा की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि आरोपी से इस मामले में कड़ी पूछताछ की जाएगी.