हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कालाअंब के एक उद्योग में LPG लीकेज से धमाका, एक व्यक्ति झुलसा - कालाअंब एलपीजी स्टोरेज में धमाका

कालाअंब के एक उद्योग में बुधवार सुबह जोरदार धमाका हो गया. धमाके से एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया है, जिसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. कालाअंब पुलिस थाना के एसएचओ योगेंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

Explosion in LPG storage in Kalaamb industry
फोटो

By

Published : Aug 12, 2020, 2:52 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 3:00 PM IST

नाहनःऔद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के एक उद्योग में बुधवार सुबह जोरदार धमाका हो गया. धमाके से एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया है, जिसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. कालाअंब पुलिस थाना के एसएचओ योगेंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के जोहड़ों स्थित एसएनएस स्टील इंडस्ट्री के 2 हजार किलोग्राम एलपीजी स्टोरेज में अचानक लीकेज से जोरदार धमाका हुआ. इस दौरान यहां पहुंचा एक व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि आग से झुलसा व्यक्ति उद्योग का कर्मचारी है या फिर सिलेंडर को रिफील करने पहुंचा कर्मचारी था.

वीडियो रिपोर्ट.

बहरहाल आग लगने की सूचना मिलते ही स्टेशन फायर ऑफिसर नाहन पीएस सैन के साथ कालाअंब फायर पोस्ट के प्रभारी रामकुमार व फायरमैन जोगेंद्र सिंह स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे, जहां 20 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया.

हालांकि अभी भी स्टोरेज से गैस लीक हो रही है. इस लीकेज को रोकने के लिए इंडियन आयल कंपनी के एक्सपर्ट बुलाए गए हैं. इस अग्निकांड में तकरीबन 10 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है. इस धमाके के बाद उद्योग की कंप्रेशर यूनिट, पावर यूनिट, मेटलिंग यूनिट व डाई यूनिट को भी चपेट में ले लिया.

इस कंपनी के भीतर एल्युमिनियम के एंगल, रैलिंग व अन्य सामान का उत्पादन किया जाता है. उधर नाहन स्थित अग्निशमन विभाग के फायरमैन रामभज शर्मा ने बताया कि सुबह आग लगने की सूचना के बाद नाहन व कालाअंब से टीमें मौके पर भेजी गई है. नाहन से भी 2 फायर टैंडर मौके पर भेजे गए है और रेस्क्यू कार्य जारी है.

वहीं, मौके पर पहुंचे स्टेशन फायर अधिकारी पीएस सैन ने बताया कि आग से 10 लाख का नुकसान हुआ है. एलपीजी स्टोरेज से लीकेज का खतरा फिर भी बना हुआ है. जानकारी के अनुसार स्टोरेज से बाहर निकली एलपीजी में ही ब्लास्ट हुआ है. हो सकता है कि कर्मचारी ने कोई स्विच ऑन कर दिया हो, जिससे यह ब्लास्ट हुआ है. फिलहाल अभी स्थित कंट्रोल में है. फिर से लीकेज न हो, इसके लिए एक्सपर्ट बुलाए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःबनाउगी गांव में बारिश से गिरा मकान, 5 लाख का नुकसान

Last Updated : Aug 12, 2020, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details