नाहन: सिरमौर जिला के श्री रेणुका जी में इन दिनों अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले (International Renuka Fair) का आयोजन चल रहा है. मेले में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाने के लिए विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां (Exhibitions) लगाई गईं हैं. सिरमौर जिला आयुष विभाग (Sirmaur District Ayush Department) ने भी मेला स्थल पर एक महत्वपूर्ण प्रदर्शनी लगाई है. जिसमें न केवल लोगों को कोरोना से आयुर्वेद द्वारा बचाव बारे में जागरूक किया जा रहा है तो वहीं किस प्रकार से औषधीय पौधों के प्रयोग से इम्युनिटी (immunity) बढ़ाई जा सकती है इस बारे भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है.
दरअसल इस प्रदर्शनी में अनेक पौधों को रखा गया है ताकि लोग इनको पहचान सकें. साथ ही आयुष विभाग के डॉक्टर्स प्रदर्शनी में पैम्फ्लेट (pamphlet) के माध्यम से भी मेले में आ रहे लोगों को अपने भोजन को संतुलित बनाने और पत्तल बनाने के लिए किस पौधे का प्रयोग करें इस संबंध जानकारी दे रहे हैं. विभाग प्रिंटेड पर्चे छापकर उन्हें लोगों को वितरित कर रहा है ताकि लोग रोगों से भी अपना बचाव कर सकें.