हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजगढ़ में पूर्व सैनिक संगठन की बैठक, राजगढ़ के सैनिकों को सभी सुविधाएं देने का दिया आश्वासन - पर्यावरण सरंक्षण

पूर्व सैनिक संगठन इकाई की ओर से पूर्व सैनिको, वीर नारी व आश्रित परिवारों की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण के लिए भी निरन्तर कार्य करना होगा. साथ ही युवाओं में नशे की लगातार बढ़ रही आदतों पर अंकुश लगाने के लिए भूतपूर्व सैनिकों को भी आगे आना होगा. इस बैठक में जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर उपस्थित रहे.

Ex-servicemen organization meeting in Rajgarh
फोटो.

By

Published : Mar 9, 2021, 4:51 PM IST

राजगढ़ःउपमंडल मुख्यालय राजगढ़ में पूर्व सैनिक संगठन इकाई की ओर से पूर्व सैनिकों, वीर नारी व आश्रित परिवारों की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता पूर्व सैनिक संगठन एवं निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल अतुल कौशिक ने की. इस बैठक का आयोजन अंतरराष्ट्रीय पीच वैली गुरुकुल विद्यालय के प्रांगण में किया गया.

इन सुविधाओं से जोड़ने का दिया आश्वासन

मेजर जनरल अतुल कौशिक ने उपमंडल राजगढ़ को सीएसडी, सैनिक विश्राम गृह व ईसीएच एस जैसी मूल सुविधाओं से जोड़ने का आश्वासन दिया. उन्होंने समाज में लगातार बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर चिंता व्यक्त की और कहा कि समाज में बुराई है और आगे भी रहेगी, लेकिन इसके खिलाफ मिलकर लड़ना होगा.

ये भी पढ़ें:CM और महेंद्र सिंह के विस क्षेत्र पर मेहरबानी! जल जीवन मिशन के तहत 44,395 लाख के टेंडर आवंटित

उन्होंने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण के लिए भी निरन्तर कार्य करना होगा. साथ ही युवाओं में नशे की लगातार बढ़ रही आदतों पर अंकुश लगाने के लिए भूतपूर्व सैनिकों को भी आगे आना होगा. इस बैठक में जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:सड़क सुविधा का अभाव, 25 किमी पैदल चलकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details