राजगढ़ःउपमंडल मुख्यालय राजगढ़ में पूर्व सैनिक संगठन इकाई की ओर से पूर्व सैनिकों, वीर नारी व आश्रित परिवारों की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता पूर्व सैनिक संगठन एवं निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल अतुल कौशिक ने की. इस बैठक का आयोजन अंतरराष्ट्रीय पीच वैली गुरुकुल विद्यालय के प्रांगण में किया गया.
इन सुविधाओं से जोड़ने का दिया आश्वासन
मेजर जनरल अतुल कौशिक ने उपमंडल राजगढ़ को सीएसडी, सैनिक विश्राम गृह व ईसीएच एस जैसी मूल सुविधाओं से जोड़ने का आश्वासन दिया. उन्होंने समाज में लगातार बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर चिंता व्यक्त की और कहा कि समाज में बुराई है और आगे भी रहेगी, लेकिन इसके खिलाफ मिलकर लड़ना होगा.