हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Kargil Vijay Diwas: नाहन में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व सैनिक सम्मेलन आयोजित

कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के उपलक्ष पर नाहन में आज भाजपा के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के बैनर तले कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान शहीद सैनिकों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

Ex servicemen conference held in Nahan
कारगिल विजय दिवस पर नाहन में आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन

By

Published : Jul 24, 2022, 6:18 PM IST

नाहन:कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के उपलक्ष पर नाहन में आज भाजपा के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के बैनर तले कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान शहीद सैनिकों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि आज कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्होंने बताया कि जब-जब भी देश पर विपत्ति आई तो भारतीय सेना ने डटकर मुकाबला किया है. उन्होंने कहा कि चाहे 1948 की बात हो या फिर 1965 या फिर कारगिल युद्ध जो दुनिया में सबसे ऊंचाई पर लड़े जाने वाला युद्ध रहा, उसमें भी भारतीय सैनिकों ने अदमय शौर्य और साहस का परिचय दिया है.

वीडियो.

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि यही नहीं चाहे वह पाकिस्तान के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक करना, एयर स्ट्राइक करना या फिर चीन को पीछे हटने के लिए मजबूर करना हो, यह हमारी भारतीय सेना का मजबूत होना हैं. उन्होंने कहा कि आज दुनिया में भारत देश एक मजबूत राष्ट्र बनकर तेज गति से आगे बढ़ रहा है.

इस अवसर पर नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल, भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, पूर्व सैनिक संगठन के जिला सिरमौर के अध्यक्ष मुकेश चौहान, भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक कैप्टन कुलदीप, कैप्टन महेन्द्र, जिला गोरखा सभा के प्रधान एवं पूर्व सैनिक खेम बहादुर थापा ने भी अपने विचार रखे.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में कांग्रेस की बैठक, प्रतिभा सिंह ने किया 50 सीटें जीतने का दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details