हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन, RTO ने विस अध्यक्ष को भेंट किए कैलेंडर - विस अध्यक्ष को भेंट किए कैलेंडर

आरटीओ सोना चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष व उपायुक्त सिरमौर को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की भी विस्तृत रूप से जानकारी दी. इसके अलावा आरटीओ ने जिला के अन्य अधिकारियों को भी बैच पहनाते हुए कैलेंडर भेंट किए.

event organized under road safety week in nahan
नाहन में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Jan 13, 2020, 6:01 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला सिरमौर में भी क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिला सिरमौर की आरटीओ सोना चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल व उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी से मुलाकात कर उन्हें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता बैज पहनाए. साथ ही परिवहन विभाग की तरफ से सड़क सुरक्षा को लेकर जारी कैलेंडर भी भेंट किए.

आरटीओ सोना चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष व उपायुक्त सिरमौर को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की भी विस्तृत रूप से जानकारी दी. इसके अलावा आरटीओ ने जिला के अन्य अधिकारियों को भी बैज पहनाते हुए कैलेंडर भेंट किए. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आरटीओ सोना चौहान ने कहा कि पूरे देश में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी के तहत उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष व उपायुक्त सिरमौर को बैज पहनाते हुए परिवहन विभाग की ओर से जारी कैलेंडर भेंट किए.

नाहन में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन

सोना चौहान ने जिलावासियों से यातायात नियमों की पालना करने का आग्रह भी किया है. उन्होंने कहा कि वैसे तो हर दिन सड़क सुरक्षा का है और सभी के लिए जरूरी है कि वह सड़क सुरक्षा का पालन करें. उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. आरटीओ की मानें तो सड़क सुरक्षा सप्ताह के बेहतर परिणाम भी मिल रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार सड़क हादसों में 60 फीसदी कमी आई है.

वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details