नाहान: शुक्रवार को जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (Energy Minister Sukhram Chaudhary) ने कांग्रेस पर एक के बाद एक कई निशाने साधे. उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार (Jairam Government) के विकास कार्यों की भी सराहना की. अपने एक दिवसीय नाहन दौरे के दौरान ऊर्जा मंत्री मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा (Energy Minister Sukhram Chaudhary) कि प्रदेश में आज कांग्रेस की हालत बहुत अच्छी नहीं है, क्योंकि विपक्ष धड़ों में बंटा हुआ हैं. यही नहीं मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की भी कांग्रेस में लाइन लगी हैं.
कांग्रेस की गुटबाजी आज सार्वजनिक मंचों पर भी सरेआम देखने को मिल रही हैं. नाहन में पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह (PCC Chief Pratibha Singh) के सामने कांग्रेस के नेता ही पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए. शिमला से बैठक से लौटते समय कांग्रेसी नेताओं में झड़प (Congress leaders clash) हो गई. उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में भी पिछले दो चुनाव को छोड़ दें, तो यहां की जनता ने हमेशा कांग्रेस का ही समर्थन किया हैं.