हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊर्जा मंत्री ने किया सतौन सब स्टेशन के विस्तारिकरण का शुभारंभ, लो वोलेटेज की समस्या से मिलेगी निजात - सतौन विद्युत सब स्टेशन का विस्तार

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा के औद्योगिक क्षेत्र सतौन में 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन में एक करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से विद्युत विस्तारिकरण का शुभारंभ किया. सुखराम चौधरी ने कहा कि इस विस्तारिकरण से सतौन क्षेत्र के आसपास के दर्जनों गांव के लोगों की लो वोलेटेज की समस्या का स्थाई समाधान होगा.

Sukhram Chaudhary
Sukhram Chaudhary

By

Published : Sep 23, 2020, 9:17 PM IST

पांवटा साहिब:ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी तीन दिवसीय दौरे पर पांवटा पहुंचे हैं. मंत्री सुखराम चौधरी ने बुधवार को उद्योगी क्षेत्र सतौन में 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन में एक करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से विद्युत विस्तारिकरण का शुभारंभ किया. सुखराम चौधरी ने कहा कि इस विस्तारिकरण से सतौन क्षेत्र के आसपास के दर्जनों गांव के लोगों की लो वोलेटेज की समस्या का स्थाई समाधान होगा.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि इस सब स्टेशन में पहले 2.5 एमवीए के 2 यूनिट थे, जिन्हें अब अपग्रेड कर 6.3 एमवीए के 2 यूनिट कर दिया गया है, जिससे सतौन के साथ लगती पंचायतों व गांव कमरउ, मालगी, छछेती, कृष्णकोट, पंजौली, बोलबलुआ, चांदनी, कांटीमशवा, चौकीमृगवाल, डाकपीपली, शमापम्ता, बलदुआ, बोहल, बनाना, कईनल, बडवास के लोगों को लाभ प्राप्त होगा.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने स्पष्ट कर दिया कि प्रदेश में विद्युत विभाग में खाली पदों को शीघ्र भरा जाएगा और जिला सिरमौर में विद्युत सब स्टेशनों के खाली पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा ताकि लोगों की विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा सके.

सतौन विद्युत सब स्टेशन में विद्युत कार्यालय के भवन का निर्माण भी शीघ्र किया जाएगा. इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने सतौन क्षेत्र के ग्रामीणाों की विद्युत संबंधित समस्याओं को सुना और अधिकारियों को जल्द ही इन समस्याओं का निपटारा करने के आदेश दिए. उन्होंने बताया कि जल्द ही विद्युत विभाग द्वारा जिला के दूर दराज के क्षेत्रों में हर माह बिजली के बिल जारी किए जाएंगे ताकि लोगों को बिल अदायगी में आसानी रहे.

इसके बाद उर्जा मंत्री ने ग्राम पंचायत भंगाणी के गांव गुरूवाला में भी जन-समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया.

पढ़ें:कांग्रेस जो पांच साल में नहीं कर पाई...बीजेपी ने ढाई साल में कर दिया: सुखराम चौधरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details