हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा में लो वोल्टेज की समस्या का होगा समाधान, संतोषगढ़ में स्थापित होगा बिजली का सब डिवीजन: ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने रविवार को पीपलीवाला में 11 ट्यूबवेल के माध्यम से बाता माजरा नहर के रखरखाव एवं जीर्णोद्धार के कार्य का शिलान्यास एवं भूमि पूजन (Sukhram Chaudhary visited Paonta Sahib) किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करता हुए पांवटा साहिब में लो वोल्टेज की समस्या का समाधान करते हुए शीघ्र ही संतोषगढ़ में बिजली का सब डिविजन स्थापित करने की बात (sub division of electricity in santokhgarh) कही.

sub division of electricity in Santoshgarh
ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी

By

Published : Jan 2, 2022, 5:16 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 9:13 PM IST

नाहन:प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या न हो, इसके समाधान के लिए शीघ्र ही संतोषगढ़ में बिजली का सब डिविजन स्थापित किया जाएगा. ऊर्जा मंत्री रविवार को पीपलीवाला में 11 ट्यूबवेल के माध्यम से बाता माजरा नहर के रखरखाव एवं जीर्णोद्धार के कार्य का शिलान्यास एवं भूमि पूजन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे (Sukhram Chaudhary visited Paonta Sahib) थे.

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि गत 25 वर्षों में बाता माजरा नहर में सिंचाई के पानी का अभाव था, जिसके चलते वर्तमान सरकार द्वारा सौर ऊर्जा संचालित 2 करोड़ 50 लाख की लागत से 11 ट्यूबवेल के माध्यम से इस क्षेत्र की सिंचाई सुविधा के लिए बाता माजरा नहर का जीर्णोद्धार (Renovation of Bata Majra Canal) किया जा रहा है. जिससे इस क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांव लाभान्वित होंगे. इस कार्य से जोहड़ो, किरतपुर, पूरुवाला, कांसीपुर, टोका अमरगढ़, संतोषगढ़ व बल्लूवाला क्षेत्र के लगभग 20,000 लोग (sub division of electricity insantokhgarh) लाभान्वित होंगे.


ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए बाता नदी पर किरतपुर से टोका पुल के निर्माण पर 10 करोड़ व कुंडियों से पुरुवाला को जोड़ने वाले पुल के निर्माण पर 19 करोड़ की डीपीआर तैयार कर नाबार्ड को स्वीकृति के लिए भेजा गया है. ऊर्जा मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पिछले 4 वर्षों में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 64 ट्यूबवेल का शिलान्यास किया जा चुका है. इसके अतिरिक्त इन 4 वर्षों में मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के 780 जरूरतमंद लोगों को वित्तीय राहत उपलब्ध करवाई जा चुकी है. जबकि पिछले कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान मात्र 37 लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से वित्तीय लाभ मिला था. उन्होंने बताया कि पूरुवाला स्कूल में जल्द ही विज्ञान व कॉमर्स की कक्षाएं से शुरू करवाई जाएगी.


ऊर्जा मंत्री ने बताया कि बाता नदी के साथ संतोषगढ़-पूरुवाला-भगवानपुर- किरतपुर से फतेहपुर के लिए 7 करोड़ की लागत से नई सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस सड़क के निर्माण से बाता नदी पर बिजली के छोटे-छोटे प्रोजेक्ट स्थापित किए जाएंगे. जिससे स्थानीय लोगों की जमीन की कीमतें भी बढ़ेंगी और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के साधन भी उत्पन्न होंगे. इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, पंचायत समिति अध्यक्ष हितेन्द्र कुमार, भाजपा नेता राहुल चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:DRUG SMUGGLER ARRESTED IN SIRMAUR: सिरमौर में नशे की खेप बरामद, चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jan 2, 2022, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details