हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिजली तकनीकी कर्मचारी ददाहू यूनिट की बैठक, कर्मचारियों ने सौंपा मांग पत्र - Electricity board meeting

श्री रेणुका जी में शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली तकनीकी कर्मचारी ददाहू यूनिट ने बैठक का आयोजन किया. ददाहू यूनिट के कर्मचारियों ने इस दौरान एक मांग पत्र विभाग के नाम सौंपा है.

Electricity board meeting in Shri Renuka Ji
हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली तकनीकी कर्मचारी ददाहू यूनिट

By

Published : Oct 16, 2020, 5:07 PM IST

श्री रेणुका जी: जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी में शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली तकनीकी कर्मचारी ददाहू यूनिट ने बैठक का आयोजन किया. बैठक यूनिट प्रधान अनिल कुमार की अध्यक्षता में किसान भवन ददाहू में संपन्न हुई.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ यूसुफ खान थे. ददाहू यूनिट के कर्मचारियों ने विभाग के नाम एक मांग पत्र सौंपा है. कर्मचारियों ने मांग पत्र में मांग की है कि स्टाफ की कमी को पूरा किया जाए. संगठन सचिव ने बताया कि पूरे क्षेत्र में 300 ट्रांसफार्मर हैं और कर्मचारी केवल 28 हैं. एक-एक कर्मचारी के पास दस दस ट्रांसफार्मर हैं और लगभग 50 किलोमीटर का एरिया है.

कर्मचारियों ने मांग की है कि सब स्टेशन में रात्रि को चौकीदार रखने की व्यवस्था की जाए. पेंशनरों की पेंशन जल्द से जल्द जारी की जाए. बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को मोबाइल सुविधा दी जाए. रेस्ट हाउस में कर्मचारियों के ठहरने की भी व्यवस्था भी की जाए. उन्होंने कहा कि रिटायर होने के बाद स्टाफ की संख्या घट रही है. कठिन भौगोलिक स्थिति होने के बाद भी हर गांव में सुचारू रूप से बिजली उपलब्ध करवा रहे हैं.

ददाहू क्षेत्र का सब स्टेशन 3 आदमियों के भरोसे चल रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि एरिया बहुत बड़ा है यदि एक कंप्लेंट आ जाए तो आदमी सुबह का गया हुआ शाम तक वापस पहुंचता है. कोई व्हीकल की व्यवस्था भी नहीं है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ के यूसुफ खान ने बताया कि इस महीने के अंत तक 1892 टी मेट व हेल्पर की भर्ती हो जाएगी. भारतीय मजदूर संघ 28 अक्टूबर को विरोध दिवस मनाने जा रहा है. उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की है कि हमें एकजुट होकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी. प्राइवेट कंपनी बिजली को ठेके पर लेगी वह अपनी मनमानी करेगी. सभी मजदूर भाइयों को लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना पड़ेगा. उन्होंने कहा जल्दी हम मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री से मिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details