राजगढ़ः पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत निर्वाचन विभाग कार्यालय राजगढ़ से सरांहा स्थानांतरित किये जाने के आदेशों पर राजगढ़ के लोगों में खलबली मच गई है.
वर्षों से यहां स्थापित इस कार्यालय के स्थानांतरण के सरकारी तर्कों को कोई भी समझने को तैयार नहीं है. विपक्ष सत्ता पक्ष के लोग भी इस कार्यालय के स्थानांतरण और यहां के उप मंडलाधिकारी को निर्वाचन अधिकारी से सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाये जाने से हैरत में है और इस मुद्दे को सीधा सत्ता पक्ष के नेताओं की राजगढ़ क्षेत्र के साथ भेदभाव से जोड़ा जा रहा हैं.
कार्यालय शिफ्ट करने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
इस दौरान जिला सिरमौर कांग्रेस महासचिव राजेंद्र ठाकुर ने इस कार्यालय को यहां से बदले जाने से सत्ता पक्ष के नेताओं की मंशा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि वर्षों से यहां स्थापित कार्यालयों को बिना किसी वजह के इसके शिफ्ट होने से केवल सरकार का हजारों रुपया बेवजह खर्च होगा, बल्कि कार्यालय के समान को यहां से 90 किलोमीटर दूर ले जाने वहां स्थापित करने में भी समय बर्बाद होगा. वहीं, दूसरी ओर कर्मचारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.