शिलाई/ सिरमौर:जिला सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्रों में 15 वर्ष से अधिक आयु के अशिक्षित लोगों को पढ़ना लिखना अभियान के तहत शिक्षित किया जा रहा है. क्षेत्र में ये अभियान 1 अप्रैल 2021 से चल रहा है और इसमें बुजुर्ग काफी रूचि भी दिखा रहे हैं.
अशिक्षित लोगों को बनाया जा रहा शिक्षित
अशिक्षित लोगों को वर्णमाला, गिनती और हस्ताक्षर सिखाए जा रहे हैं. उपायुक्त जिला सिरमौर आरके परूथी के अनुसार इस अभियान के तहत जिले में 9 शिक्षा खंडों में 15 वर्ष से अधिक 19 हजार 998 लोग अशिक्षित हैं, जिसमें से 6 हजार 562 पुरुष और 13 हजार 356 महिलाएं हैं.
अभियान के लिए 26 लाख रुपये का प्रावधान
इस अभियान के लिए 26 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है और एक स्वयं सेवक शिक्षक को 50 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से मेहनताना भी दिया जा रहा है. स्वयं सेवक शिक्षक सरिता सरी ने बताया की उनके पास 10 शिक्षार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और दिन शिक्षा ग्रहण करने के बाद सभी शिक्षार्थी अपने हस्ताक्षर करने व लिखने में सक्षम हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस परियोजना को निरंतर चलाए, ताकि अशिक्षित लोगों को शिक्षित किया जा सकें.
ये भी पढ़ें:निगम का संग्राम: बीजेपी के मिशन रिपीट को मिलेगा बल या कांग्रेस को कमबैक का मिलेगा मौका