पांवटा साहिब:धर्म नगरी पांवटा साहिब में इस बार दशहरा धूमधाम से मनाया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. नगर परिषद कार्यालय में इसको लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान दशहरा धूमधाम से मनाने का फैसला किया गया. नगर परिषद अध्यक्ष निर्मल कौर ने बताया कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखकर उत्सव मनाया जाएगा. दशहरे का आयोजन गुरुद्वारे के सामने किया जाएगा.
निर्मल कौर ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना के चलते दशहरा का आयोजन धूमधाम से नहीं किया जा रहा था. सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में दशहरा आसपास के इलाकों में काफी मशहूर है. यहां नाहन, शिलाई और पांवटा साहिब से साथ लगते उत्तराखंड क्षेत्र के भी लोग दशहरे का आयोज देखने के लिए आते हैं. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के सभी पार्षदों की बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया कि दशहरा धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसके लिए 30 सितंबर को टेंडर प्रक्रिया होगी.
पांवटा साहिब में धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा, इस दिन होगी टेंडर प्रकिया - Dussehra will be celebrated in Paonta
पांवटा साहिब में दशहरा धूमधाम से मनाया जाएगा. इसको लेकर टेंडर प्रकिया 30 सिंतबर को होगी. नगर परिषद अध्यक्ष निर्मल कौर ने बताया उत्सव पूरी तरह से कोविड नियमों को ध्यान में रखकर मनाया जाएगा.
पांवटा साहिब