पांवटा साहिब: उपमंडल के तहत आने वाले पुरुवाला थाना में पीड़ित प्रिंस कुमार द्वारा मारपीट को लेकर दर्ज कराए गए मामले में डीएसपी वीर बहादुर ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया. दरअसल पीड़ित प्रिंस कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि कुछ लोगों ने उसके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की है. हालांकि चारों आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
बता दें कि शिकायतकर्ता प्रिंस कुमार ने अपनी शिकायत में दर्ज कराया है कि 24 अगस्त को वो गाड़ी के जरिए रामपुर घाट से अपने घर भुंगरनी जा रहा था, तभी धौलाधार सीमेंट फैक्टरी के पास एक कार सड़क के बिचों-बीच खड़ी थी, जिसमें महेन्द्र सैणी, गोलू और उसके तीन साथी सवार थे.
चारों आरोपियों ने गाड़ी को क्षति पहुंचाई और फिर उसके साथ मारपीट की, जिससे उसके सिर, बाजू और अंगुलियों में गंभीर चोटें आई हैं. साथ ही अपराधियों ने सोने की चैन व जेब से 30 हजार की नगदी छीन ली और स्कूटी के कागजात सहित एक चैक बुक भी साथ लेकर गए. ऐसे में पीड़ित ने जिला प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुरुवाला थाना में मामला दर्ज मारपीट मामले में वो खुद घटना स्थल पहुंचे और मौके का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि केस की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ें:बैजनाथ सहकारी चाय उद्योग के चेयरमैन को हटाने के लिए 4 सदस्य हुए बागी