हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा में जाम की समस्या से लोग परेशान, डीएसपी सोमदत्त ने जारी किए ये आदेश - paonta sahib news

शिलाई क्षेत्र के कफोटा नेशनल हाईवे पर पिछले चार दिनों से लोग जाम की समस्या से परेशान हैं. लोगों की समस्या को देखते हुए पांवटा डीएसपी सोमदत्त ने शिलाई पुलिस प्रशासन को समस्या के समाधान के लिए सख्त आदेश दिए हैं.

traffic jam in Paonta Sahib
पांवटा में जाम की समस्या

By

Published : Jan 12, 2020, 11:06 PM IST

पांवटा साहिब: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से इन दिनों पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. बर्फीले इलाकों में जाम की समस्या की वजह से लोगों को घंटों सड़कों पर खड़ा होना पड़ रहा है. शिलाई क्षेत्र के कफोटा नेशनल हाईवे पर पिछले चार दिनों से लोग जाम की समस्या से परेशान हैं.

लोगों की समस्या को देखते हुए पांवटा डीएसपी सोमदत्त ने शिलाई पुलिस प्रशासन को समस्या के समाधान के लिए सख्त आदेश दिए हैं. अपने आदेश में डीएसपी ने कहा है कि नेशनल हाईवे 707 पर जाम की समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो और पर्यटकों का अच्छे से ख्याल रखा जाए.

वीडियो रिपोर्ट

डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने बताया कि शिलाई पुलिस थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि जहां भी जाम की समस्या सामने आ रही है वहां पर तुरंत अपने पुलिसकर्मी तैनात करें. इसके अलावा पुलिस टीम सड़कों पर ही तैनात रहे ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके और बाहरी राज्यों से पहुंचे पर्यटकों किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़ें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details