पांवटा साहिब: धर्मशाला में खालिस्तानी झंडे देखने के बाद पूरे हिमाचल में पुलिस अलर्ट घोषित किया गया है. सभी छोटे-बड़े नाकों पर पुलिस की तैनाती कर दी है, वहीं जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में भी हरियाणा और उत्तराखंड के साथ लगते सभी नाकों पर पुलिस बल तैनात कर दी गई है. वहीं डीएसपी वीर बहादुर सिंह और थाना प्रभारी ने मौके का निरीक्षण भी किया.
गुरु की नगरी पांवटा साहिब में सोमवार पुलिस टीम ने उत्तराखंड हिमाचल बैरियर पर सख्ती बढ़ा दी है. हर छोटे-बड़े वाहनों को रोक कर पूरी चेकिंग की जा रही है. डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि जिला सिरमौर का पांवटा साहिब सबसे संवेदनशील क्षेत्र है. ऐसे में सभी नाकों पर पुलिस बल तैनात कर दिया है. उन्होंने कहा कि माजरा थाना के साथ लगते हरियाणा बॉर्डर में हरिपुर और पांवटा साहिब थाना के अंतर्गत गोविंदघाट बैरियर और हिमाचल हरियाणा बॉर्डर बहराल पर पुलिस तैनाती कर दी है. उन्होंने कहा कि डीजीपी के आदेशों के बाद सुबह से ही पुलिस से सख्ती करना शुरू कर दिया है और अगले आदेशों तक सख्ती रहेगी.