हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर एसआईयू टीम की बड़ी कार्रवाई, नशा तस्कर गिरफ्तार - सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम

सिरमौर पुलिस की एसआईयू (siu team sirmour) टीम ने एक और नशा तस्कर को धर दबोचने में सफलता हासिल की है. एसआईयू टीम सिरमौर (siu team sirmour) ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. एसपी ओमापति जम्वाल (sp sirmour on drug case) ने मामले की पुष्टि की है.

drug smuggler arrested in sirmour
सिरमौर में नशा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 6, 2022, 12:00 PM IST

नाहन: सिरमौर पुलिस लगातार नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों पर शिकंजा (himachal police action against drug smuggler) कस रही है. इसी कड़ी में अब जिला पुलिस की एसआईयू (siu team sirmour) टीम ने एक और नशा तस्कर को धर दबोचने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक बाइक सवार को 909 ग्राम चरस (drug smuggler arrested in sirmour) के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है.

एसआईयू टीम सिरमौर (siu team sirmour) ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. हरिपुरधार-नाहन मार्ग पर गांव काकोग के पास टीम ने सूचना के आधार पर एक बाइक सवार को रोका. जांच के दौरान बाइक सवार युवक के कब्जे से 909 ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपी युवक तहसील जुन्गा, जिला शिमला का रहने वाला है.

एसपी ओमापति जम्वाल (sp sirmour on drug case) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत संगडाह थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की तफ्तीश जारी है. बता दें कि 4 मार्च को भी जिला सिरमौर की एसआईयू टीम ने रेणुका पुलिस थाना के अंतर्गत भी एक व्यक्ति से 1 किलो 453 ग्राम चरस बरामद की थी. पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है.

ये भी पढ़ें: कालाअंब में युवती की हत्या मामले में निजी फर्म का सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details