पांवटा साहिब: प्रदेश में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, ताकि प्रदेश को नशा मुक्त बनाया जा सके. इसी कड़ी में पांवटा साहिब के एसडीएम केएल वर्मा कई पंचायतों में जाकर महिलाओं को नशे के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
एसडीएम केएल वर्मा कई पंचायतों में जाकर महिलाओं को बताया कि नशा को हमेशा बुराई का प्रतीक माना गया है, जिसमें से शराब सभी प्रकार की बुराइयों की जड़ है. उन्होंने कहा कि शराब के सेवन से मानव के विवेक के साथ सोचने-समझने की शक्ति भी नष्ट हो जाती है और भले और बुरे का अंतर नहीं समझ पाते हैं.