हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में 'नई राजनीति' ने लिया जन्म, बिंदल ने गिनवाई 2 साल की उपलब्धियां - himachal news

नाहन विधानसभा क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर शीर्षक नाम से जारी एक पुस्तिका के जरिए डॉ. राजीव बिंदल ने निर्वाचन क्षेत्र नाहन में पिछले 2 साल में करवाए जा रहे विकास कार्यों की उपलब्धियों को मीडिया के समक्ष रखा. इस दौरान विधायक ने कहा कि नाहन निर्वाचन क्षेत्र वर्षों से उपेक्षा का शिकार रहा है, लेकिन पिछले 2 साल में अनेकों अनेक विकास कार्यों के चलते यहां के तस्वीर बदली है.

Dr Rajiv Bindal
डॉ. राजीव बिंदल

By

Published : May 31, 2020, 11:02 AM IST

नाहन: हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन निर्वाचन क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के संकलन की पुस्तिका का विमोचन किया. नाहन विधानसभा क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर शीर्षक नाम से जारी इस पुस्तिका के जरिए डॉ. राजीव बिंदल ने निर्वाचन क्षेत्र नाहन में पिछले 2 साल में करवाए जा रहे विकास कार्यों की उपलब्धियों को मीडिया के समक्ष रखा.

इस दौरान विधायक ने कहा कि नाहन निर्वाचन क्षेत्र वर्षों से उपेक्षा का शिकार रहा है, लेकिन पिछले 2 साल में अनेकों अनेक विकास कार्यों के चलते यहां के तस्वीर बदली है. मीडिया को संबोधित करते हुए नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि यह विधानसभा क्षेत्र वर्षों से उपेक्षा का शिकार रहा है और उन्हें अच्छे से स्मरण है कि इससे पहले विपक्ष में होते हुए विधायक के तौर पर नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए उन्होंने धरने प्रदर्शन किए.

वीडियो रिपोर्ट

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि उन्होंने 20-20, 25-25 किलोमीटर की पदयात्राएं की. 13 पुलों को लेकर भूख हड़ताल की, लेकिन पिछले 2 साल में जयराम ठाकुर के दौरान नाहन विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदली है. बिंदल ने 2 साल की विकास संबंधी उपलब्धियों की पुस्तिका जारी करते हुए खुशी जताई. विधायक ने कहा कि हमने विपक्ष में रहते हुए नाहन विधानसभा क्षेत्र में 13 पुलों के लिए संघर्ष किया था, लेकिन आज 25 पुलों का निर्माण कार्य चल रहा है.

पुलों पर करीब 70 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है. 244 करोड रुपये पेयजल व सिंचाई योजनाओं के निर्माण पर, 90 करोड़ रुपये सड़कों के निर्माण पर, 261 करोड़ रुपये मेडिकल कॉलेज नाहन के निर्माण पर, 392 करोड रुपये आईआईएम पर व्यय किए जा रहे हैं. इसी प्रकार खेलों के विकास के लिए 12 करोड़, विद्युत सुधार के लिए 191 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. यानी हर एक क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं.

नए प्रकार की राजनीति का जन्म: बिंदल

इस दौरान विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में एक नए प्रकार की राजनीति ने जन्म लिया है, जिसका नाम है विकास की राजनीति. बिंदल ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, पुलों की राजनीति और स्वच्छ राजनीति की दिशा के अंदर एक सक्षम प्रयास किया गया है, जिसके लिए नाहन क्षेत्र की जनता को भी बधाई देते हैं.

डॉ. राजीव बिंदल ने साथ ही यहां के पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिन-रात संघर्ष कर इन कार्यों को पूरा करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसके लिए वह आभार जताते हैं.इस दौरान विधायक डॉ राजीव बिंदल ने पिछले 2 साल में नाहन निर्वाचन क्षेत्र में विकास को नई गति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी आभार जताया.

ये भी पढ़ें:सोलन जिला में कोरोना के चार नए मामले, तीन लोग हुए स्वस्थ

ABOUT THE AUTHOR

...view details