नाहन:प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने सिरमौर प्रशासन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की. प्रदेश की सीमाओं से सिरमौर आने वाले प्रदेशवासियों के लिए कोविड-19 के आवश्यक प्रोटोकॉल के संबंध में बैठक आयोजित की गई थी.
बैठक में डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी, एसपी अजय कृष्ण शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान विधायक बिंदल ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि आवश्यक प्रोटोकॉल के तहत बाहरी राज्यों से अपने घर आने वाले लोगों को सिरमौर आने में कम से कम असुविधा के साथ प्रवेश दिया जाए.
मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि बाहरी राज्यों से प्रदेशवासियों के आने का क्रम जारी हुआ है. इसी को लेकर प्रशासन के साथ चर्चा की गई. साथ ही उत्तराखंड की सीमा के साथ सटे पांवटा साहिब व हरियाणा के साथ कालाअंब की सीमा पर जो भी हिमाचली पहुंच रहे हैं, उनकी पूरी व्यवस्था की जाए.