हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डॉ. राजीव बिंदल ने किया पौड़ीवाला शिव मंदिर का निरीक्षण, शिवालय के सौंदर्यीकरण को लेकर कही ये बात - पौड़ीवाला मंदिर पर राजीव बिंदल

नाहन के समीप ऐतिहासिक पौड़ीवाला स्थित स्वयंभू शिवालय परिसर का 85 लाख रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण किया (Beautification of Paudiwala Shiv Temple) जाएगा. यह बात स्थानीय विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सोमवार को पौड़ीवाला मंदिर परिसर में आयोजित स्थानीय पंचायत और पंचायत प्रतिनिधियों व टूरिज्म विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक के दौरान (Rajeev Bindal inspected paudiwala temple) कही. उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा नाहन शहर और आसपास के क्षेत्र को उसके धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के अनुरूप विकसित किया जा रहा है.

Beautification of Paudiwala Shiv Temple
पौड़ीवाला शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण

By

Published : Feb 7, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 8:54 PM IST

नाहन:जिला मुख्यालय नाहन के समीप ऐतिहासिक पौड़ीवाला स्थित स्वयंभू शिवालय परिसर का 85 लाख रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण किया (Beautification of Paudiwala Shiv Temple) जाएगा. प्रदेश सरकार द्वारा टूरिज्म विभाग के अन्तर्गत 'नई मंजिलें नई राहें परियोजना' के तहत यह धनराशि स्वीकृत की (Paudiwala Shiv Temple in Nahan) गई है. मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण से जहां, यहां आने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलेगी, वहीं यह ऐतिहासिक शिवालय प्रदेश और देश के मानचित्र पर उभरेगा.

दरअसल स्थानीय विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सोमवार को पौड़ीवाला मंदिर परिसर में आयोजित स्थानीय पंचायत और पंचायत प्रतिनिधियों व टूरिज्म विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक (Rajeev Bindal at Paudiwala Temple) ली. मंदिर का निरीक्षण करने के उपरांत विधायक डॉ. बिंदल ने कहा कि हम काफी लंबे समय से पौड़ीवाला शिव मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए प्रयासरत थे, जो अब जाकर फलिभूत हुआ है. पौड़ीवाला शिवालय को स्वर्ग की दूसरी सीढ़ी भी कहा जाता है और मान्यता है कि इस स्थल पर शिवलिंग स्वयंभू प्रकट हुए हैं.

राजीव बिंदल ने किया पौड़ीवाला शिव मंदिर का निरीक्षण.

पौड़ीवाला के इस शिव मंदिर के प्रति नाहन क्षेत्र के हजारों लोगों में भारी श्रद्धा है और वर्ष भर यहां श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. उन्होंने कहा कि हाल ही में पौड़ीवाला मंदिर के समीप तक पक्की सड़क का निर्माण भी किया गया (Rajeev Bindal inspected paudiwala temple) है. डॉ. बिंदल ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में जहां नाहन क्षेत्र में विकास कार्यों और जनसुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है, वहीं नाहन शहर और आसपास के क्षेत्र को उसके धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के अनुरूप विकसित किया जा रहा है.

डॉ. राजीव बिंदल ने मंदिर कमेटी और पंचायत प्रतिनिधियों व उपस्थित लोगों को मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण में भव्य गेट, पार्किंग, सामुदायिक भवन,भंडारा स्थल, सुंदर पार्क, शौचालय और अन्य जनसुविधाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि नाहन क्षेत्र के पुराने, धरोहर और ऐतिहासिक स्थलों के विकास की दिशा में हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही जनसुविधाओं और पर्यटन की दृष्टि से नाहन के समीप कांगनीवाला में करीब 75 लाख रुपये की लागत से नेचर पार्क का निर्माण कर जन समर्पित किया गया है.

ये भी पढ़ें:दुखद! किन्नौर में गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौके पर मौत

Last Updated : Feb 7, 2022, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details