नाहन: द कश्मीर फाइल्स फिल्म इन दिनों देश भर में चर्चा का विषय बनी है. इस फिल्म से हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले का भी कनेक्शन जुड़ा है. फिल्म में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बीआर शर्मा की भूमिका निभा रहे डॉ. जितेंद्र चौहान का ताल्लुक जिला सिरमौर से है. दरअसल चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स में जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के सराहां के समीप बनाह की सेर के डॉ. जितेंद्र सिंह चौहान ने फ्लाइंग लेफ्टिनेंट की भूमिका निभाई है.
हाल ही में रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स फिल्म में 1990 में आतंकवादियों द्वारा किए गए नरसंहार की वास्तविकता को दिखाया गया है. इस फिल्म में सराहां क्षेत्र के डॉ. जितेंद्र चौहान फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बीआर शर्मा की (Dr Jitender Chauhan playing role in The Kashmir Files) भूमिका में पर्दे पर नजर आ रहे हैं. कश्मीर फाइल्स की शूटिंग जम्मू कश्मीर के साथ-साथ इसके कुछ दृश्य उत्तराखंड के मसूरी में भी फिल्माए गए. मंसूरी में डॉ. जितेंद्र चौहान ने फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बीआर शर्मा का रोल किया.
डॉ. जितेंद्र चौहान ने बताया कि गत वर्ष फरवरी में कश्मीर फाइल फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए गए थे, जिसमें उन्होंने फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बीआर शर्मा का रोल किया था. फिल्म में जब सुबह 7:00 बजे अपने साथियों के साथ ऑफिस की ओर निकल रहे होते हैं, तभी आतंकवादी गोलियों से हमला कर देते हैं. जिसमें की एयर फोर्स ऑफिसर मारे जाते हैं.