हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'The Kashmir Files' में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बीआर शर्मा की भूमिका निभा रहे डॉ. जितेंद्र चौहान, सिरमौर से रखते हैं ताल्लुक - nahan local news

अनुमप खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इस फिल्म से हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले का भी कनेक्शन जुड़ा है. फिल्म में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बीआर शर्मा की भूमिका निभा रहे डॉ. जितेंद्र चौहान का ताल्लुक जिला सिरमौर से है. डॉ. जितेंद्र चौहान ने बताया कि उनका रोल फिल्म में 1 मिनट का है. मगर कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म में छोटा रोल मिलना भी जिला सिरमौर के लिए बड़ी बात है.

Dr Jitender Chauhan playing role in The Kashmir Files
बीआर शर्मा की भूमिका निभा रहे डॉ. जितेंद्र चौहान

By

Published : Mar 14, 2022, 5:31 PM IST

नाहन: द कश्मीर फाइल्स फिल्म इन दिनों देश भर में चर्चा का विषय बनी है. इस फिल्म से हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले का भी कनेक्शन जुड़ा है. फिल्म में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बीआर शर्मा की भूमिका निभा रहे डॉ. जितेंद्र चौहान का ताल्लुक जिला सिरमौर से है. दरअसल चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स में जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के सराहां के समीप बनाह की सेर के डॉ. जितेंद्र सिंह चौहान ने फ्लाइंग लेफ्टिनेंट की भूमिका निभाई है.

हाल ही में रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स फिल्म में 1990 में आतंकवादियों द्वारा किए गए नरसंहार की वास्तविकता को दिखाया गया है. इस फिल्म में सराहां क्षेत्र के डॉ. जितेंद्र चौहान फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बीआर शर्मा की (Dr Jitender Chauhan playing role in The Kashmir Files) भूमिका में पर्दे पर नजर आ रहे हैं. कश्मीर फाइल्स की शूटिंग जम्मू कश्मीर के साथ-साथ इसके कुछ दृश्य उत्तराखंड के मसूरी में भी फिल्माए गए. मंसूरी में डॉ. जितेंद्र चौहान ने फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बीआर शर्मा का रोल किया.

डॉ. जितेंद्र चौहान ने बताया कि गत वर्ष फरवरी में कश्मीर फाइल फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए गए थे, जिसमें उन्होंने फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बीआर शर्मा का रोल किया था. फिल्म में जब सुबह 7:00 बजे अपने साथियों के साथ ऑफिस की ओर निकल रहे होते हैं, तभी आतंकवादी गोलियों से हमला कर देते हैं. जिसमें की एयर फोर्स ऑफिसर मारे जाते हैं.

वहीं, दूसरी ओर स्कूल के बच्चे भी बस स्टॉप पर खड़े दिखाई देते हैं. इससे कुछ दूरी पर मिथुन चक्रवर्ती एक अधिकारी के रोल में अपनी भूमिका निभाते हैं. डॉ. जितेंद्र चौहान ने बताया कि उनका रोल फिल्म में 1 मिनट का है. मगर कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म में छोटा रोल मिलना भी जिला सिरमौर के लिए बड़ी बात है. डॉ. जितेंद्र चौहान देहरादून में अपना एयरोनॉटिक्स इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट चलाते हैं. उन्होंने बताया कि इन दिनों वह तीन-चार फिल्मों में छोटे-छोटे रोल कर रहे हैं.

राजकुमार राव की फिल्म अफजल गुलाब में भी उन्हें एक रोल मिला है. जबकि कश्मीर फाइल्स के लेखक व निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री व इसके निर्माता तेज नारायण अग्रवाल हैं. कश्मीर फाइल्स बनाने में 5 वर्ष का समय लगा. 4 वर्ष निर्माता निर्देशक ने फिल्म के सभी पहलुओं व दस्तावेजों की जांच पड़ताल करने के लिए लगा दिए. उसके बाद सभी साक्ष्य जुटाने के बाद फिर 1 वर्ष में फिल्म को बनाया गया, जोकि अब देश-विदेश में बहुत चर्चित हो रही है.

ये भी पढ़ें :'द कश्मीर फाइल्स' का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, फर्स्ट डे की करोड़ों की कमाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details