पांवटा साहिब : बद्रीपुर पंचायत में बुधवार से डोर -टू -डोर कचरा कलेक्शन के लिए दो ई-रिक्शा शुरू किए (Door to door garbage collection started)गए. संभवत बद्रीपुर शायद ऐसी पहली पंचायत होगी, जहां दो ई-रिक्शा के माध्यम से कचरा कलेक्शन की पहल की गई होगी. जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब की बद्रीपुर पंचायत सबसे बड़ी पंचायत और यहां पर गंदगी का आलम किसी से छिपा नहीं है.
पंचायत सो साफ रखना मकसद:ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी रवि जोशी और पंचायत प्रधान शिव कुमार बब्बल ने बताया कि पंचायत में घरों से कूड़ा इकट्ठा करने के लिए दो ई-रिक्शा लगाए गए. हमारा प्रयास है कि पंचायत को स्वच्छ रखा जाए, ताकि पंचायत स्वच्छ रहे और लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक रहे. स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम प्रधान गांवों की सफाई को लेकर गंभीर है. इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.