हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अस्पताल में डॉक्टर्स ने स्टेथेस्कोप की जगह उठाया झाड़ू, CMO ने कहा इससे बीमारियां होंगी दूर - सीएमओ डॉ. संजीव सहगल सफाई अभियान

पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में विशेष सफाई अभियान के तहत पूरे अस्पताल परिसर को साफ किया गया. अस्पताल के इंचार्ज डॉ. संजीव सहगल ने खुद झाड़ू से सफाई कर इस अभियान को शुरू किया.

Doctors clean hospital in Paonta Sahib

By

Published : Oct 16, 2019, 2:52 PM IST

पांवटा साहिब: पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसके तहत पूरे अस्पताल परिसर को साफ किया गया. इस अभियान में डॉक्टरों के साथ निजी स्कूलों के छात्रों सहित रोटरी क्लब, नगर परिषद पांवटा के सफाई कर्मी भी शामिल हुए.

बता दें कि इस सफाई अभियान में पूरे अस्पताल परिसर को साफ किया गया और आसपास फैली गंदगी पर झाड़ू चलाया गया. अस्पताल के इंचार्ज डॉ. संजीव सहगल ने खुद झाड़ू से सफाई कर इस अभियान की शुरूआत की. उन्होंने आम लोगों को सफाई का विशेष ध्यान रखने का भी संदेश दिया.

वीडियो.

सीएमओ डॉ. संजीव सहगल ने बताया कि अस्पताल के चारों ओर साफ सुथरा बनाने के लिए प्रयत्न कर रहे हैं. साफ सफाई होने से लोग बीमारियों से दूर रहेंगे और अस्पताल में सुंदरता बनी रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने सफाई कर्मचारियों को सफाई का विशेष ध्यान रखने के सख्त आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details