नाहनः सिरमौर जिला के कोविड अस्पताल सराहां से होम क्वारंटाइन में भेजा गए डॉक्टर के गुजरात पहुंचने का मामला सामने आया है. इसके बाद डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने संबंधित एसडीएम को मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.
दरअसल, सराहां कोविड अस्पताल में 7 मई को पांवटा साहिब से ताल्लुक रखने वाली कोरोना पॉजिटिव मां-बेटी के इलाज में लगे डॉक्टर सहित पैरामेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन अब यह यह जानकारी मिल रही है कि क्वारंटाइन किया गया डॉक्टर बिना किसी अनुमति के अपने घर गुजरात पहुंच गया है.
मामला संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन ने संबंधित एसडीएम को तथ्यों के आधार पर जांच करने के आदेश दिए है, ताकि अगली कार्रवाई अमल में लाई जा सके. वहीं, डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने पुष्टि करते हुए बताया कि संबंधित डॉक्टर के बिना अनुमति के अपने घर गुजरात जाने का मामला संज्ञान में आया है. उन्होंने बताया कि एसडीएम सराहां को इस बाबत जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. रिपोर्ट मिलने ही संबंधित डॉक्टर के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी. उल्लेखनीय है कि कोविड-19 अस्पताल सराहां में संबंधित डॉक्टर सहित स्टाफ को 7 मई को कोरोना पॉजीटिव मां-बेटी के इलाज के बाद होम क्वारंटाइन किया गया था.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में कोरोना वायरस से छठी मौत, IGMC में हमीरपुर की महिला ने तोड़ा दम
ये भी पढ़ें-कोरोना काल में अभिभावकों को राहत, केवल ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे निजी स्कूल