नाहन: दिव्यांग मैराथन धावक विरेंद्र सिंह ने 14 वर्षीय उर्मिला की किडनी के इलाज के लिए 26 किलोमीटर की दौड़ लगाई. डिग्री कॉलेज संगड़ाह के छात्रों और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों की मौजूदगी में अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई.
ये भी पढ़ें:दिव्यांग वोटरों को मिलेगी पिक एंड ड्राप की सुविधा, चुनाव आयोग ने किया विशेष इंतजाम
रेणुकाजी तक आयोजिक की गई इस चैरिटी रन में राष्ट्रीय स्तर के धावक वीरेंद्र सिंह के साथ भारतीय सेना में कार्यरत अरूण कुमार भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर दौड़े और दोनों ने 2 घंटे 20 मिनट में ये दूरी तय की.
बता दें कि सिरमौर जिला की14 बर्षीय उर्मिला किडनी की बीमारी से जूझ रही है. उर्मिला के इलाज के लिए क्षेत्र के समाजसेवियों ने एक मुहिम शुरू की थी. इस मुहिम के तहत अब तक करीब दो लाख की चंदा राशि एकत्र हो चुकी है. इसके अलावा राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के छात्रों ने 55 हजार की राशि डोनेशन से जुटा ली है. इसके साथ ही सिरमौर जिला के कई संगठन व आम लोग उर्मिला के इलाज के चंदा जुटाने में लगे हैं.