हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में जिला सीटू कमेटी की बैठक का आयोजन, सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों पर संघर्ष की रूप रेखा तैयार - नाहन में जिला सीटू कमेटी की बैठक का आयोजन

सीटू के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने भाजपा सरकार को मजदूर विरोधी सरकार करार देते हुए कहा कि सरकार को देश की जनता के हितों से कोई मतलब ही नहीं है. आज देश का किसान अपने ही अधिकारों की लड़ाई लड़ने को मजबूर हैं.

नाहन
सीटू कमेटी की बैठक

By

Published : Oct 31, 2021, 4:43 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर सीटू कमेटी की बैठक रविवार को जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित की गई. सीटू के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मजदूर विरोधी कानूनों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए संघर्ष की रूप रेखा तैयार की गई.

बैठक में जहां सीटू के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, तो वहीं सरकार को मजदूर विरोधी करार दिया. साथ ही संघर्ष की रूपरेखा तैयार करने की बात भी कही. विजेंद्र मेहरा ने बताया कि बैठक में केंद्र व प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के लिए संघर्ष की रूप रेखा तैयार की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार एक-एक करके मजदूरों के कानूनों को खत्म कर रही है. 44 श्रम कानूनों को खत्म कर दिया गया है और 4 लेबर कोर्ट बना दिए गए.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि यह लेबर कोर्ट अमीरों, पूंजीपतियों व उद्योगपतियों के पक्ष में है. जिस वजह से आने वाले समय में मजदूर बंधवा स्थिति में चला जाएगा, जिससे मजदूरों का शोषण होगा. विजेंद्र मेहरा ने कहा कि आज किसान भी अपने मुद्दों को लेकर देश में संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछले 70 वर्षों में जो सार्वजनिक क्षेत्र देश में खड़ा किया गया, उसको भी बेचने की साजिश की जा रही है. उद्योपतियों को कोड़ियों के भाव सारी संपत्ति बेची जा रही है.

विजेंद्र मेहरा ने आरोप लगाए कि आंगनवाड़ी की स्कीम को भी पूरी तरह से खत्म करने की साजिश की जा रही है. मिड-डे-मील योजना के बजट को भी कम कर दिया गया है, मनरेगा स्कीम पर भी हमले हो रहे हैं. बैठक में इन सभी मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.


ये भी पढ़ें :एसजेवीएन में राष्‍ट्रीय एकता दिवस का आयोजन, देश की एकता-अखंडता को बनाए रखने की दिलवाई शपथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details